AUS vs IRE T20 LIVE Score Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच सुपर 12 के 19वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच ने 44 गेंद पर 63 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली. वहीं आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 3 और जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट झटके. दोनों ही टीमों इस मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि दोनों टीमों का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था
आयरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाया. एरोन फिंच ने 44 गेंद पर 63 रनों की शानदार पारी खेली. आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 3 और जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट झटके.
No comments:
Post a Comment